हवाई अड्डा परिसर में वीडियो बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी

पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

हवाई अड्डा परिसर में वीडियो बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक यूट्यूबर को बेगंलुरू हवाईअड्डा परिसर के अनाधिकृत क्षेत्र में छह घंटे घूमकर वीडियो बनाना और अपने चैनल पर उसे अपलोड करना भारी पड़ गया. प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो बनाना और वीडियो में यह दावे करना कि उसने पूरा दिन बिताया यह और भी भारी पड़ गया. पूरा दिन बिताने का झूठ बोलना काफी ज्यादा भारी पड़ गया. इस मामले में सीआरपीएफ के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने 23 वर्षीय यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार यूट्यूबर को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रवेश करने और एक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद यह झूठ बोलना की उसने पूरा दिन एयरपोर्ट पर ही बिताया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विकास गौड़ा है.

फ्लाइट कि टिकट लेने के बाद भी नहीं चढ़ा

पुलिस के अनुसार बेंगलुरु के येलहंका निवासी विकास गौड़ा ने 7 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट तो लिया लेकिन फ्लाइट में नही चढ़ा. बल्कि एयरपोर्ट पर घूमते हुए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाता रहा. इसके बाद यूट्यूबर ने 12 अप्रैल को वह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. यूट्यूबर के करीब 1.13 लाख सब्सक्राइबर हैं. उसके द्वारा यूट्यूब पर अपलोडेड वीडियो में उसने झूठ बोला था कि उसने एयरपोर्ट पर पूरा दिन बिताया है. साथ ही सुरक्षा की अनदेखी करते हुए एयरपोर्ट के कई क्षेत्रों में प्रवेश किया था. जब वीडियो को लेकर विवाद बढ़ने लगा तो उस शख्स ने वह वीडियो खुद डिलीट कर दिया.

Also Read: रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म ने की करोड़ों की कमाई, जानिए कौन सी है फिल्म

क्या कहा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ’यूट्यूबर ने हवाई अड्डे में प्रवेश किया और केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग लाउंज की ओर चला गया. लेकिन वह विमान में चढ़ने के बजाय हवाईअड्डा परिसर में इधर-उधर घूमता रहा. उसने इस तरह हवाईअड्डे पर ही करीब छह घंटे बिताए. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद वह सुरक्षाकर्मियों से यह कहकर हवाईअड्डे से बाहर चला गया कि उसकी फ्लाइट छूट गई है. युवक के पास टिकट और बोर्डिंग पास था, इसलिए सुरक्षाकर्मियों को उस पर संदेह नहीं हुआ.

सिर्फ मार्केटिंग के लिए बनाया वीडियो

पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर ने यह सब सिर्फ मार्केटिंग के लिए किया. वीडियो में उसने बढ़ा-चढ़ाकर अपनी बातें रखी. बाद में यह मामला 15 अप्रैल को जब एयरपोर्ट सिक्योरिटी कर्मियों के सामने आया तब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. इस आधार पर यूट्यूबर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More