ओलंपिक से 4 साल के लिए बैन हुआ रूस, यह थी वजह
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस को सभी बड़े खेल आयोजनों में हिस्सा लेने से चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टोक्यो ओलंपिक 2020 और फीफा विश्व कप 2022 शामिल हैं।
ओलंपिक से बैन रूस-
वाडा ने रूस पर डोपिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
रूस पर ओलंपिक में 4 साल के लिए बैन लगा दिया है।
बैन के बाद से रूस का झंडा, राष्ट्रगीत और टीम का नाम ओलंपिक का हिस्सा नहीं होगा।
चार साल के इस बैन के दौरान ओलंपिक के किसी भी इवेंट में रूस की हिस्सेदारी नहीं हो सकेगी।
बता दें कि वाडा ने रूस के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार डोपिंग के कई मामले सामने आने के बाद की है।
डोपिंग को लेकर हुई कार्रवाई-
इस मामले पर वाडा की उपाध्यक्ष लिंडा हेलेलैंड ने कहा कि चार साल का प्रतिबंध काफी नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘मैं प्रतिबंध चाहती थी जिसे हल्के में नहीं लिया जाए।’
आगे कहा कि साफ सुथरे खिलाड़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रतिबंध को मजबूती से लागू करें।
अब ओलंपिका में रूस की हिस्सेदारी 4 साल तक नहीं हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने किया था इस पदार्थ का सेवन, 8 महीने के लिए सस्पेंड
यह भी पढ़ें: विराट के गुस्से ने दिखाया असर, अब कम मैच खेलेगी टीम इंडिया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)