लालकिले पर महिला शक्ति : कौन हैं मेजर श्वेता पांडे, जिन्होंने तिरंगा फहराने में की पीएम मोदी की मदद ?
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल प्रधानमंत्री के साथ झंडा फहराते समय फ्लैग ऑफिसर मौजूद रहते हैं। वैसे तो हर बार पुरुष अधिकारी यह जिम्मेदारी निभाते है लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी भारतीय सेना की एक महिला अधिकारी मेजर श्वेता पांडे को मिली।
2020 स्वतंत्रता दिवस पर श्वेता पांडे ने पीएम नरेंद्र मोदी को तिरंगा फहराने में मदद की। आईए जानते है कौन है मेजर श्वेता पांडे और वो कैसे इस मुकाम तक पहुंची।
मेजर श्वेता पांडे को मार्च 2012 में चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण लिया। उन्होंने टैक्टिस ट्रेनिंग में टॉप करते हुए गढ़वाल राइफल्स मेडल भी जीता है।
श्वेता पांडे लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता राज रतन पांडे यूपी सरकार के वित्त विभाग में एडिशनल डायरेक्टर रह चुके हैं। मां अमिता पांडे संस्कृत और हिंदी की प्रोफेसर हैं।
श्वेता पांडे ने मेरिट के साथ फर्स्ट डिवीजन में कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई की है। उन्होंने स्कूल और कॉलेज के समय में भाषण, डिबेट और बिना तैयारी की बहसों में नेशनल और इंटरनेटशनल लेवल पर 75 मेडल और 250 सर्टिफिकेट अपने नाम किए हैं।
मेजर श्वेता पांडे भारतीय सेना की 505 बेस वर्कशॉप में ईएमई (इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल इंजीनियर) अधिकारी हैं। वे इस साल जून में मास्को में हुई विजय दिवस परेड में एक भारतीय सैन्य टुकड़ी का हिस्सा भी थीं।
यह भी पढ़ें: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर बोले पीएम मोदी- ‘भारत एक बार ठान लेता है तो करके दम लेता है’
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर खास : गांधी जी के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]