74वें स्वतंत्रता दिवस पर बोले पीएम मोदी- ‘भारत एक बार ठान लेता है तो करके दम लेता है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है।
आजादी के जब 75 वर्ष पूरे होंग तब उसे संकल्पों की मूर्ति के महापर्व के रूप में मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान देश के शहीदों को याद किया।
कोरोना वारियर्स को आभार-
PM Shri @narendramodi addresses the nation on the occasion of 74th Independence Day from the ramparts of Red Fort in Delhi.
Watch on
• https://t.co/TW37ZSv5m4
• https://t.co/y6DTFZdrnd
• https://t.co/FMSYjJQxyt
• https://t.co/jtwD1yPhm4#AatmaNirbharBharat pic.twitter.com/NGFLHcRytR— BJP (@BJP4India) August 15, 2020
74 वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण की शुरूआत प्रधानमंत्री ने कोरोना वारियर्स के प्रति आभार जताते हुए की।
उन्होंने कहा, कोरोना के इस असाधारण समय में सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी जैसे अनेकों लोग चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।
वीर शहीदों को किया नमन-
PM Shri @narendramodi inspecting the Guard of Honour at Red Fort, on the occasion of 74th Independence Day in Delhi. #AatmaNirbharBharat pic.twitter.com/FfDQNHT25R
— BJP (@BJP4India) August 15, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण अर्पण नहीं हुआ हो।
आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग बलिदान और मां भारती को आजाद कराने का समर्पण है। आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को, वीर शहीदों को नमन करने का ये पर्व है।
पीएम मोदी ने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट, डीजीपी ने दिए कड़ी सुरक्षा के निर्देश
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर वीरता के लिए ‘पुलिस पदक’ से सम्मानित होंगे 926 पुलिसकर्मी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]