ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, प्लेन में सवार 62 लोगों की मौत…

0

ब्राजील में बीते शुक्रवार देर शाम बड़ा विमान हादसा सामने आया है, जिसमें विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज ने बताया है कि, शुक्रवार को 62 लोगों का एक विमान क्रैश हो गया. विमान में सवार सभी की मौत हो गयी है. दुर्घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो में एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोग जान से हाथ धो बैठे.

विन्हेडो के पास वैलिनहोस शहर के अधिकारियों ने बताया है कि, स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है और कोई भी जीवित नहीं बचा है. घर में किसी को घायल होने की खबर नहीं है. वही यह एयलाइन कास्केवेल राज्य के वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. साओ पाउलो राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उन्होंने कहा कि, दुर्घटनास्थल पर सात दल भेजे गए हैं.

विमान में 62 लोग थे सवार, 58 यात्री और 4 चालक दल

वोपास एयरलाइन द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि, साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, इस विमान में 58 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में दुर्घटना का कारण नहीं बताया गया है. वहीं ब्राजील के टीवी नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक रिहायशी इलाके में आग लगने और विमान से धुआं निकलने की फुटेज प्रसारित की है.

ग्लोबोन्यूज ने एक विमान को तेजी से नीचे की ओर गिरते हुए फुटेज जारी की है. वीडियो में विमान पेड़ों से घिरे क्षेत्र में गिरता हुआ नजर आ रहा है, इसके बाद धुआं उठाता है. राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए वहां उपस्थित लोगों से एक मिनट का मौन रखने की अपील की है.

Also Read: ‘गरीबों का बैंकर’ मोहम्मद यूनुस की कहानी, जो बने बांग्लादेश के मुखिया…

एयरलाइन ने हादसे पर व्यक्त की संवेदना

 

 

इस हादसे के बाद वोपास एयरलाइन ने अपनी संवेदना जाहिर की है, जिसमें एयललाइन ने कहा है कि, ”कंपनी को यह बताते हुए खेद है कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. विमान में 57 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. इस समय वोएपास पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करने और दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. दुर्घटनाग्रस्त विमान के निर्माता, एटीआर ने कहा है कि उसके विशेषज्ञ दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More