यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 आईएएस का हुआ तबादला…
यूपी में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस दौड़ गयी है, जिसके साथ ही प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसमें 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जानकारी के अनुसार, यह तबादला प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए किया गया है. इसके तहत कई जिलों के जिलाधिकारियों की भी बदली हुई है.
यूपी सरकार द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र को वर्तमान पद के अलावा राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हालाँकि, भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त और विशेष सचिव राजस्व का पद दिया गया है. डीएम मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह को प्रभारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा पद पर नियुक्त किया गया है.
जानें कहां किसकी हुई बदली
इसके अलावा, आईएएस नवीन कुमार को सचिव सिंचाई पद पर नियुक्त किया गया है, विशाल भारद्वाज को डीएम कुशीनगर, उमेश मिश्रा को डीएम मुजफ्फरनगर, नवनीत सिंह चहल को जिलाधिकारी आजमगढ़, आईएएस रविंद्र सिंह को डीएम फतेहपुर, आईएएस रवींद्र कुमार मंदर को डीएम प्रयागराज, अरविंद मलप्पा बांगरी को डीएम आगरा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह का शाहजहांपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
वही आईएएस दिनेश चंद्र को जौनपुर के डीएम का पद दिया गया है, वही आईएएस अरविंद कुमार चौहान शामली में डीएम पद संभालेंगे. हमीरपुर में घनश्याम मीना, हाथरस में राहुल पांडेय, अमरोहा में निधि गुप्ता वत्स, मैनपुरी में अंजनी कुमार सिंह, फिरोजाबाद में ऋषि राज को नगर आयुक्त बनाया गया है, वही बरेली का नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मेरठ का नगर आयुक्त सौरव गंगवार को बनाया गया है. इसके अलावा कृष्ण कुमार सिंह को अयोध्या का मुख्य विकास अधिकारी, सोनभद्र का मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी और बलरामपुर का मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को बनाया गया है.
Also Read: योगी का आदेश ! अनंत चतुर्दशी पर बंद रहेगी मीट की दुकानें…
आईएएस इंदुमती को चीनी उद्योग और गन्ना विकास का विशेष सचिव बनाया गया है, उमेश प्रताप सिंह को विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव पंचायती राज, आशीष कुमार को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, अमित पाल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और मन्नान अख़्तर को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा निदेशक बनाया गया है.