यूपी में बड़ा हादसा: सीतापुर में गैस रिसाव से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

सीतापुर की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव से सात लोगों की मौत की खबर है।

सीतापुर के बिसवां इलाके में एक दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो जाने से 3 बच्चों समेत सात लोगों की जान चली गई। घटनास्थल पर मौजूद एसआई एसके गिरी ने बताया, ‘फैक्ट्री के आसपास तेजी से गैस रिसाव हो रहा है। मौके पर सीओ और अडिशनल एसपी मौजूद हैं।’

दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव

सीतापुर के बिसवां इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। एक दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो जाने से 3 बच्चों समेत सात लोगों की जान चली गई। गैस रिसाव के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

सूचना के अनुसार, बिसवां में शारदा नहर के किनारे बसे गांव जलालपुर में पुल के पास दरी फैक्ट्री में रात में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद एसआई एसके गिरी ने बताया, ‘फैक्ट्री के आसपास तेजी से गैस रिसाव हो रहा है। मौके पर सीओ और अडिशनल एसपी मौजूद हैं। हादसे में अब तक 3 बच्चों, एक महिला और 3 पुरुषों की मौत हो चुकी है।

गैस रिसाव से गांव में अफरा-तफरी का माहौल

उन्होंने बताया, ‘जिले के पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी गैस का रिसाव बहुत ज्यादा है जिससे राहत कार्य में दिक्कत आ रही है।’ बता दें कि गांव में इस भयंकर हादसे से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और भयंकर बदबू ने पूरे गांव को भयभीत कर रखा है।

हाईलाइट

  • सीतापुर के बिसवां में फैक्ट्री में गैस रिसाव, अब तक सात की मौत
  • फैक्ट्री में अब भी हो रहा है गैस रिसाव, मौके पर अधिकारी मौजूद
  • बिसवां के जलालपुर में है दरी फैक्ट्री, रात से हो रहा है गैस का रिसाव
  • हादसे में अब तक 3 बच्चों, एक महिला और 3 पुरुषों की मौत हुई है