लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी से नामांकन दर्ज करवाने के लिए इटावा स्थिति अपने आवास से निकल चुके हैं। समाजवादी रथ पर सवार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद है। इसके अलावा बदायूं लोकसभा सीट से सांसद धर्मेंद्र यादव, कई अन्य सांसद और सपा के दिग्गज नेता भी मुलायम यादव के काफिले के साथ उनका नामांकन दर्ज करवाने के लिए रवाना हो चुके हैं।
मैनपुरी के लिए इटावा से रवाना हुए सपा संरक्षक:
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन कराएंगे। इस दौरान उनके साथ पुत्र सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी साथ हैं। पिता-पुत्र रविवार शाम सैफई पहुंच गए हैं और यहीं से सीधे मैनपुरी के लिए रवाना होंगे। अखिलेश ने दावा किया कि इस चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेगा। साथ ही मुलायम सिंह की जीत देश की सबसे बड़ी जीत होगी।
ये भी पढ़ें: Video: काशी की सड़कों पर उतरे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता
अखिलेश संग कई सांसद और सपा के दिग्गज के नेता भी शामिल:
समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुलायम एक बार फिर से मैनपरी से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन कराने के लिए रविवार शाम वह सैफई पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद अखिलेश यादव भी सैफई आए। अखिलेश ने अपने आवास के बाहर पहले से मौजूद पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
नामाकंन से पहले शिवपाल यादव से मिले मुलायम:
वहीं आज नामांकन के लिए निकलने से पहले मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई और सपा से अलग होकर प्रसपा का गठन करने वाले शिवपाल यादव से मुलाक़ात की। शिवपाल यादव नेताजी से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहाँ मुलाक़ात के बाद मुलायम अपने काफिले के साथ मैनपुरी के लिए रवाना हो गये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)