यूपी उपचुनाव: मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर मतदान की तारीख तय
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं, रामपुर विधानसभा सीट पर भी 5 दिसंबर को मतदान होगा. दोनों सीटों पर मतगणना 8 दिसंबर को होगी. बता दें रामपुर की सीट आजम खान को हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते खाली हुई है.
जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट के लिए पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 17 नवंबर तक पर्चे दाखिल किए जा सकेंगे और 18 नवंबर को इनकी जांच की जाएगी. 21 नवंबर तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा. इसके बाद 5 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी. इसके बाद 8दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 10 दिसंबर तक संपन्न हो जाएगी.
बता दें चुनाव की घोषणा होते ही मैनपुरी और रामपुर में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने कहा है कि उप चुनाव के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा. इन दोनों क्षेत्रों में सरकार की ओर से अब कोई नई घोषणा नहीं की जा सकेगी. इसके साथ ही किसी नई परियोजना को यहां शुरू करने पर भी रोक रहेगी.
Also Read: दिल्ली MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान, दिसंबर में होगी वोटिंग और नतीजे होंगे घोषित