मैनपुरी उपचुनाव: मुलायम की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रघुराज शाक्य ने दाखिल किया नामांकन
मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. रघुराज शाक्य ने नामांकन से पहले मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद रघुराज शाक्य ने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले ही कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. उन्होंने 2 सेटों में नामांकन दाखिल किया है.
मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने चुनावी रण में कदम से पहले सैफई में उत्तर भारत के शीर्ष राजनीतिज्ञ रहे मुलायम सिंह यादव के अंतेष्टि स्थल पर माथा रखा ! आशीर्वाद माँगा …! pic.twitter.com/botXUVdrvC
— Parvez Ahmad (@parvezahmadj) November 16, 2022
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य दोपहर 01:00 बजे नामांकन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने 11:00 बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के बाद रघुराज शाक्य ने कहा कि ‘मैं जनता का सेवक, किसान का बेटा हूं, चुनाव जीतने के बाद भी आप सभी के बीच में ही रहूंगा.’ प्रस्तावकों में बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान और भोगांव विधायक पंडित रामनरेश अग्निहोत्री उनके साथ रहे.
इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने कहा था कि ‘मैं कल नामांकन दाखिल करूंगा. आज उम्मीदवार घोषित हो रहा हूं. लेकिन, बीजेपी के कार्यकर्ता 15 दिन से चुनाव लड़ रहे हैं, बीजेपी से मजबूत कोई नहीं है. सपा कार्यकर्ता सिर्फ गुंडागर्दी करना जानते हैं.’
UP | I will file nomination tomorrow…Today the candidate is being declared but BJP workers are fighting elections since 15 days, there is no one stronger than BJP. SP workers only know how to do hooliganism: Raghuraj Singh Shakya, BJP candidate in Mainpuri seat Lok Sabha bypoll pic.twitter.com/OQ2f4oqjSc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 15, 2022
बता दें मैनपुरी लोकसभा सीट पर रघुराज सिंह शाक्य के अपोजिट समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव प्रत्याशी हैं. इस सीट पर सपा और बीजेपी में सीधी टक्कर मानी जा रही है.