‘मैं भी चौकीदार’ कप को लेकर बवाल, रेलवे ने लिया एक्शन
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आचार संहिता लागू है लेकिन रेलवे में चुनाव अयोग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है।
शताब्दी ट्रेन में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे चाय कप में यात्रियों का चाय परोसी गई है। सोशल मीडिया पर जब इसकी तस्वीरें वायरल हुईं तो रेल मंत्रालय तुरंत हरकत में आ गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर-
काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’ वाले कप में चार दी गई। इस दौरान एक यात्री ने पेपर कप की तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इसके बाद रेलवे ने बताया कि उसने कप को हटा दिया है और ठेकेदार के दंडित किया है।
लिया गया ये एक्शन-
आईआरसीटीसी प्रवक्ता ने बताया कि इस कप के लिए हमसे कोई भी पूर्व स्वीकृति नहीं ली गई थी। इस मामले में पर्यवेक्षक/पैंट्री इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि सेवा प्रदाता पर 1 लाख रुपय का जुर्माना लगाया गया है। सेवा प्रदाता को इस कदाचार के लिए नोटिस भी दिया गया है।
आचार संहिता का उल्लंघन-
दावा किया जा रहा है कि इन कपों में दो बार चाय दी गई। कप पर विज्ञापन एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने दिया था।
कुछ दिन पहले रेलवे पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने का आरोप लगे थे। बाद में रेलवे ने अपनी सफाई में कहा था कि यह ‘अनजाने में हुई गलती’ है।
यह भी पढ़ें: मेरठ से बोले PM, ‘130 करोड़ लोग का मन, फिर बने मोदी सरकार’
यह भी पढ़ें: BJP लहर है, कोई पाताल से भी लड़ेगा तो जीत पक्की : रवि किशन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)