दिवंगत अभिनेत्री जिया खान के साथ फिल्मकार महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2004 का बताया जा रहा है, जब अभिनेत्री 16 साल की थीं। जिया ने 2007 में अमिताभ बच्चन अभिनीत राम गोपाल वर्मा की ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।
वहीं कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्हें 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ में शामिल किया जाना था। यह फिल्म महेश के भाई मुकेश भट्ट ने बनाई थी और इसमें इमरान हाशमी थे।
यहां देखें वीडियो –
https://www.instagram.com/p/CD-ynTzh3Yu/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
जिया और महेश भट्ट का यह वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं महेश भट्ट पहले से ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं, जो कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका थीं।
बता दें कि जिया खान को 3 जून 2013 को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। मामले में अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिया की मां राबिया खान ने सूरज और उनके पिता, अभिनेता आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस मामले को दबाने के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की ये तस्वीरें, सुशांत की मौत के बाद से हो रही वायरल
यह भी पढ़ें: सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच हुई व्हाट्सअप चैट लीक, सामने आई बड़ी जानकारियां…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]