फर्जी नियुक्ति को लेकर काशी विद्यापीठ में बवाल, छात्रों ने कुलपति के खिलाफ खोला मोर्चा
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने शारीरिक शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति के मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। फर्जी नियुक्ति को लेकर छात्रों का एक दल सोमवार को कुलपति ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि फर्जी नियुक्ति के आरोपों के बाद भी कुलपति ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यही नहीं कुलपति के द्वारा आरोपी प्रोफेसर को विभागाध्यक्ष सहित चीफ प्रॉक्टर का दायित्व दिया गया है।
ये है छात्रों की मांग
छात्रों ने मांग किया कि जब तक फर्जी नियुक्ति की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक आरोपी प्रोफेसर संतोष गुप्ता को विभागाध्यक्ष के पद और शिप्रा के पद से हटाया जाए। वरना वह पूरे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि शारीरिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि वह अपनी जाति प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से लगाकर विश्वविद्यालय में नौकरी कर रहे है।
#वाराणसी: फर्जी नियुक्ति को लेकर काशी विद्यापीठ में बवाल, छात्रों ने कुलपति के खिलाफ खोला मोर्चा
@ABVP_MGKVP @varanasipolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/aXV04SDewa— Journalist Cafe (@journalist_cafe) October 12, 2020
फर्जी नियुक्ति को लेकर आक्रोश में है छात्र
छात्रों में फर्जी नियुक्ति के मामले को लेकर आक्रोश का माहौल है और वह लगातार विश्वविद्यालय में अपनी बात रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे है। इस प्रकरण को लेकर छात्रसंघ लगातार प्रदर्शन कर रहा है। छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव की अगुवाई में छात्रों का एक दल पिछले महीने कुलपति से मिला था और नियुक्ति को लेकर शिकायत की थी। लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा अब छात्रों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। छात्र अब इस मुद्दे पर पीछे हटने के मूड में नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bihar Election : न दिखेगा लालू यादव का अंदाज, न सुनाई देगी रामविलास की सधी आवाज
यह भी पढ़ें: Bihar Election : RJD ने जारी की दूसरे चरण में 32 उम्मीदवारों की सूची, लिस्ट में लालू के बेटे का नाम शामिल
यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, सूबे में नवरात्र से चलाया जाएगा विशेष अभियान