महाशिवरात्रि : बाबा के दर्शन के लिए सभी तरह के टिकटों पर रोक

सुगम दर्शन की व्यवस्था रहेगी बंद, भक्तों को अनवरत दर्शन देंगे भगवान शिव

0

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि पर सुगम दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी. बाबा की मंगला आरती के अलावा सुगम दर्शन और सभी तरह की आरती के टिकट पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि महाशिवरात्रि को मंगला आरती के बाद महादेव अनवरत दर्शन देते हैं.

Also Read : BHU में फंसा झाम, कार एक और मालिक दो, पुलिस असमंजस में

महाशिवरात्रि को भोलेनाथ की भोग, शृंगार और सप्तर्षि आरती शयन आरती के साथ होगी. उस दिन पूरी रात भगवान शिव भक्तों को दर्शन देते हैं. इस विशेष अवसर पर देश-दुनिया के कोने-कोने से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए

सबको मिलेगा झांकी दर्शन

शुक्रवार को मंदिर के पिनाक भवन में मंदिर प्रशासन और पुलिस अफसरों की बैठक हुई. तय हुआ कि दर्शनार्थियों के आने और जाने के लिए जिगजैग बैरिकेडिंग की जाएगी. व्यवस्था ऐसी होगी कि भक्त आधे घंटे के अंदर दर्शन कर लौट आएंगे. क्योंकि सबको झांकी दर्शन ही मिल सकेगा. शिवभक्तों की सुविधा के लिए मंदिर न्यास के 200 अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से वीवीआईपी भक्तों से अपील की जाएगी कि वह महाशिवरात्रि पर दर्शन से परहेज करें. फिर भी यदि वह दर्शन के लिए आते हैं तो उन्हें आम लोगों की तरह ही झांकी दर्शन मिल सकेगा. महाशिवरात्रि पर गोदौलिया से मैदागिन और लक्सा तक पहले की तरह पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा. इसके साथ ही पीएसी, अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिस की तैनाती रहेगी. जानकारी के अनुसार सुगम दर्शन सहित सभी तरह के टिकट पर रोक रहेगी. आठ मार्च की मंगला आरती के सभी टिकट बुक हो चुके हैं. नौ मार्च को मंगला आरती नहीं होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More