Mahashivratri 2024: शिवमय हुई बाबा विश्वनाथ की नगरी…
6 लाख से ज्यादा लोगों ने किया दर्शन पूजन...
Mahashivratri 2024: आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है, ऐसें में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में नगरी शिवमय हो चुकी है. यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजन दर्शन शुरू कर दिया थी.बीती गुरूवार की आधी रात से घाट पर लोगों का आना शुरू हो गया था और सुबह होते होते यह भारी हुजूम में तब्दील हो गया. जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान दर्शन कर चुके थे. वहीं अनुमान है कि, यह संख्या 10 लाख को पार कर सकती है. दूसरी ओर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भोर से ही बाबा के दर्शन के लिए पांचों द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है. यह बताया जाना जरूरी है कि इस वर्ष भक्तों को लगातार 45 घंटों तक दर्शन के लिए दिए गये हैं. शिव बारात के बाद विवाह की रस्में, विधि-विधान से रात्रि जागरण के दौरान चार प्रहर की आरती के साथ निभाई जाती हैं. शुक्रवार की भोर में मंदिर का पट खुला था, लेकिन शनिवार की रात में शयन आरती के बाद यह फिर से बंद हो जाएगा, श्रद्धालु बीच-बीच में बाबा की झांकी के दर्शन कर पाएंगे.
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए ये इंतजाम
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर प्रशासन ने भी वृद्ध, अशक्त और दिव्यांग श्रद्धालुओं को पहुंचने में सुविधा दी है. इसके लिए ई-रिक्शा और व्हील चेयर श्रद्धालुओं को बाबा दरबार तक ले जा रहे हैं. महाशिवरात्रि पर्व पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को कई रंगों के पुष्पों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर में नियुक्त मालियों ने पूरे क्षेत्र और उसमें स्थापित सभी मंदिरों को सुंदर साज-सज्जा दी है. मंदिर प्रशासन ने बाबा को देखने आने वाले भक्तों को पुष्प देकर स्वागत किया जा रहा है.
अभिषेक का सीधा प्रसारण
वहीं स्मार्ट सिटी द्वारा नगर में विभिन्न एलईडी स्क्रीनों पर उत्सवों, कार्यक्रमों, आरती-भोगों, दर्शन-पूजन और अभिषेक का सीधा प्रसारण किया है. इन एलईडी स्क्रीन से श्रद्धालु बाबा के गर्भगृह को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और लगभग हर चौराहे पर देखा जा सकता है. मंदिर प्रशासन ने भी पेयजल प्रणाली, खोया पाया केंद्र और धाम में कई स्थानों पर दर्शनार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की है.
Also Read: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि आज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त…
घर बैठे ऐसे होगा बाबा के दर्शन
तीन दशकों के बाद यह पहली बार श्रद्धालु ज्ञानवापी तहखाने में स्थापित देवी-देवताओं के दर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि, ”यह पहली बार होगा जब 36 घंटे तक मंदिर के गर्भगृह से महाशिवरात्रि पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. मंदिर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे. आपको बता दें कि आठ मार्च की सुबह मंगला आरती के साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होगी जो नौ मार्च को भोग आरती तक प्रसारित की जाएगी.”