Video: महाशिवरात्रि पर नागा साधुओं ने किया बाबा विश्वनाथ का अभिषेक
आज शिवभक्तों के लिए ख़ास दिन यानी महा शिवरात्रि का पर्व है, ऐसी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए नागा साधुओं, श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए रविवार की देर रात से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। बारिश के बीच भी भक्त कतारों में अपने स्थान पर खड़े रहे। इस बार बाबा दरबार में आने वाले भक्तों की अगवानी में मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर लाल कालीन भी बिछा दी गई है।
खास है आज महाशिवरात्रिः
देश के कोने-कोने से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालु एक कतार में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए घंटों से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार सोमवार के दिन महाशिवरात्रि पड़ने से इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भगवान शिव का भी दिन सोमवार को होता है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को बेलपत्र भांग धतूरा चढ़ाने की मान्यता है, जिसे लेकर श्रद्धालु सुबह से ही एक लंबी कतार में अपना इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शिव भक्ति में मगन हो खेसारी लाल ने किया डांस
दर्शन के लिए लंबी कतारेंः
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अधिकारियों के संग सबसे पहले विश्वनाथ मंदिर में व्यवस्थाओं की जानकारी ली। भक्तों को प्रवेश और उनकी निकासी के मार्गों का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी ने मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह के साथ बैठक कर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बता दें कि सुबह सात से दिन में ग्यारह बजे तक का समय विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों के लिए तय किया गया है।
साधू संतों ने बाबा विश्वनाथ का किया अभिषेकः
नागा साधुओं के उग्र स्वभाव को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को उनके साथ विशेष सहनशीलता और धैर्य के साथ पेश आने की ताकीद भी जिलाधिकारी ने की। जिसके बाद आज साधू संतों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका अभिषेक किया और जिसके बाद वे अपने अपने गंतव्य को वापस लौट गए वहीं कई अखाड़ों की धूम धाम से टोलियां निकाली गयी, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)