सरकार ने किया लॉकडाउन का ऐलान, मॉल, जिम और स्कूल पूरी तरह से बंद

देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है।

0

देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन (lockdown) लगाने का फैसला किया है. शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन (lockdown) लगेगा जबकि सोमवार से शुक्रवार तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. जिम,मॉल, स्कूल पूरी तरह से बंद होंगे.

  • महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 90 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49,447 नए मामले सामने आए हैं।
  • यूपी में सरकार के लगातार प्रयास के बाद भी नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3290 कोरोना नए केस सामने आए हैं। संक्रमित लोगों को जिलों में अस्पतालों में भर्ती करने के साथ ही होम क्वारंटीन भी किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1041 नए संक्रमित केस सामने आने के बाद से लखनऊ जिला प्रशासन के साथ सीएमओ ऑफिस पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें छह लखनऊ में हुई हैं। लखनऊ के बाद आज प्रयागराज में 299 तथा वाराणसी में 226 नए केस सामने आए हैं।
  • महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 49,447 नए मामले सामने आए जो अभी तक एक दिन मिलने वाले सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई, जबकि 277 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 55,656 हो गई.
  • छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,818 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,172 लोग ठीक हुए हैं और 31 संक्रमितों की मौत हुई हैं। अब तक राज्य में कुल 3,63,796 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 3,23,201 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 4,283 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,312 है।
  • कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 4,373 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.10 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,610 हो गई।
  • पंजाब में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 3187 नए मामले सामने आए हैं। 60 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, लोग लापरवाही बरत रहे हैं इसलिए मामले बढ़ते जा रहे हैं. अगर लोग मास्क लगाएं और कोरोना नियमों का पालन करें तो इससे लड़ा जा सकता है.
  • केरल में शनिवार को कोरोना के 2508 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 14 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख से ऊपर पहुंच गई है. जबकि, मरने वालों की संख्या 4646 हो गई है. इसके साथ ही शनिवार को 2287 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी समेत इन राज्यों में तेजी के साथ बढे़ कोरोना मामले, एक दिन में आए इतने हजार केस…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More