महाराष्ट्र: कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, प्रत्याशी ने वापस किया टिकट…
85-85 सीटों का बना फार्मूला...
Mahrashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची हो रही है वहीं दूसरी तरफ कम सीट होने के चलते कांग्रेस में सीट बंटवारे से लेकर आतंरिक बगावत होने की उम्मीद बढ़ गई है. यह कांग्रेस के लिए एक टेंशन है क्योंकि पार्टी ने एक उम्मीदवार ने अपना टिकट वापस कर दिया है.
85-85 सीटों का बना फार्मूला…
गौरतलब है कि, इस बार महाराष्ट्र में होने वाले विधनसभा को लेकर गठबंधन के तहत MVA ने सभी के खाते में 85-85 का फार्मूला बना है. अभी तक कांग्रेस पार्टी तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें कुल 87 नाम है. मतलब साफ़ है कि पार्टी अपने कोटे के सभी उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इसके बाद टेंशन सामने आ रही है. पार्टी के नेता सचिन सावंत ने टिकट वापस कर दिया है.
ALSO READ : बिहार में हलचल, शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा RJD में शामिल
मनपसंद टिकट न मिलने पर वापसी…
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी मनपसंद सीट न मिलने के कारन नाराज हैं, जिसके चलते उन्होंने अपनी टिकट वापस कर दी है. सचिन को अंधेरी वेस्ट से टिकट मिला है जबकि वह बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
ALSO READ : वाराणसी पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘दाना’, झमाझम हुई बारिश…
सीट बदलने की मांग कर रहे नेता…
सचिन ने कहा कि मैं बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन गठबंधन में यह सीट शिवसेना उद्धव के खाते में चली गई . इसके बाद मैंने उम्मीदवारी नहीं मांगी थी लेकिन उसके बाद भी मुझे अंधेरी वेस्ट से टिकट दिया गया. हालांकि पार्टी के द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास के लिए तहे दिल से धन्यवाद. मैंने महाराष्ट्र से चुनाव प्रभारी से पार्टी के फैसले को बदलने का अनुरोध किया है.