“खुला लाकर-निकला पोस्टर… राहुल ने दिखाया ‘एक हैं तो सेफ हैं ‘ का कांग्रेसी वर्जन
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने BJP के नारे “एक है तो सेफ” हैं के नारे को लेकर BJP को घेरा है. राहुल ने इसका सीधा सा मतलब अडानी के धारावी प्रोजेक्ट से जोड़ा. इतना ही नहीं राहुल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक लाकर खोला और उसमें रखे पोस्टर लहराए. राहुल का कहना था कि धारावी का भविष्य सेफ नहीं है. सवाल ये है कि सेफ कौन है. इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा.
प्रेस कांफ्रेंस कर बोला हमला…
बता दें कि आज महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गाँधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अलमारी से पर्दा उठाया जिसमे दो पोस्टर थे, एक पोस्टर में अडानी और मोदी की तस्वीर थी जबकि दूसरे में धारावी का नक्शा था. इस दौरान राहुल ने पोस्टर दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर सवाल खड़ा किए.
महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का…
राहुल गाँधी ने इस दौरान कहा कि इस बार महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है. साथ ही इस बार का चुनाव 1-2 अरबपतियों और गरीब के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में चली जाए. अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रूपये दिए जाएंगे.
ALSO READ : मौलाना संग तस्वीर साझा कर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने लगाई जमकर क्लास…
महाराष्ट्र के किसानों का उठाया मुद्दा…
इस दौरान राहुल गाँधी ने महाराष्ट्र के किसानों, बेरोजगारों और युवाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इन सभी को मदद की जरूरत है. राहुल ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम महिलाओं को तीन हजार प्रति महीने देंगें. किसानों और महिलाओं की बस यात्रा फ्री होगी. किसानों का तीन लाख का कर्ज माफ़ किया जाएगा और उनके सोयाबीन की MSP दी जाएगी. साथ ही दूसरे राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी जाति जनगणना होगी.
ALSO READ : दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 लागू, जानें किन – किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां ?
मंहगाई और बेरोजगारी का भी उठाया मुद्दा….
राहुल गाँधी ने इस दौरान महाराष्ट्र में मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान इस बार प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और किसानों पर है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर जाति जनगणना होगी. 50 फीसद आरक्षण की सीमा दूर होगी. 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा होगा और 2.5 लाख नौकरियों की भर्ती की जाएगी, जो देश के महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.