सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पलटा गेम, अजित पवार देंगे इस्तीफा?
चाचा शरद पवार के खेमे में लौटेंगे अजित?
परिवार ने बढ़ाया दबाव, लगातार जारी है बात
एनसीपी के सूत्रों ने कहा कि अजित पवार हमारे संपर्क में हैं और वह बागी तेवर छोड़कर पार्टी में लौट सकते हैं।
एनसीपी के इन बयानों के बाद से सूबे में अजित पवार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। एनसीपी की ओर से लगातार अजित पवार से संवाद जारी है और उन्हें मनाने को कोशिशें की जा रही है।
तस्वीर बदलती दिख रही
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में पूरी राजनीतिक तस्वीर बदलती दिख रही है।
कोर्ट ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण हो जाना चाहिए।
अजित पवार देंगे इस्तीफा?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार सुबह एनसीपी नेताओं से मुलाकात की, जिसमें प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले जैसे नेता शामिल रहे।
उसके बाद अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे।
अब देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर पहुंचे हैं।
जब अजित पवार से इस्तीफे को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उनका पीछा नहीं करें।
सोनिया ने जीत का विश्वास जताया
महाराष्ट्र में शक्ति प्रदर्शन जीतने पर आश्वस्त होने के सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा बिल्कुल।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में केंद्र का जो रवैया था, उसे देखकर यह बात निश्चित नहीं है कि मौजूदा शासन के हाथ में संवैधानिक मानदंड सुरक्षित है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने उच्चतम न्यायालय के आदेश को लोकतंत्र की जीत बताते हुए इसकी प्रशंसा की और कहा कि यह भाजपा-अजित पवार की अवैध सरकार पर एक तमाचा है।
हालांकि भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने अदालत का फैसला पार्टी के लिये झटका साबित होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि संविधान के मामले में कोई भी न्यायिक फैसला किसी राजनीतिक दल के लिये झटका नहीं हो सकता है।
अजित पवार को भी साधने की कोशिशें तेज
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार की तारीख तय किए जाने के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने अब भतीजे अजित पवार को भी साधने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
सोमवार शाम को मुंबई एक होटल में शिवसेना और कांग्रेस संग 162 विधायकों का शक्ति प्रदर्शन कर चुके पवार अब पार्टी से लेकर परिवार तक में सब कुछ ठीक करने में जुटे हैं।
कहा जा रहा है कि अजित परिवार को साधने के लिए अब उनकी पत्नी आगे आई हैं और बात कर सकती हैं।
बागी तेवर छोड़कर पार्टी में लौट सकते हैं
एनसीपी के सूत्रों ने भी कहा है कि एनसीपी के सूत्रों ने कहा कि अजित पवार हमारे संपर्क में हैं और वह बागी तेवर छोड़कर पार्टी में लौट सकते हैं।
एनसीपी के इन बयानों के बाद से सूबे में अजित पवार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
बता दें कि अजित पवार ने एनसीपी के विधायक दल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को सरकार गठन के लिए समर्थन दिया था औ खुद डेप्युटी सीएम की शपथ ली थी।
इस झटके के बाद रविवार को एनसीपी ने उन्हें इस जिम्मेदारी से हटाने के बाद जयंत पाटील को विधायक दल का नया नेता चुना था।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी एनसीपी की ओर से लगातार अजित पवार से संवाद जारी है और उन्हें मनाने को कोशिशें की जा रही है।