महाराष्ट्र : कांग्रेस सांसद की सोनिया गांधी को सलाह- शिवसेना को दें समर्थन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के नौ दिन बाद भी सरकार गठन का रास्ता साफ नहीं हो सका है। सत्ता के संघर्ष को लेकर बहुमत प्राप्त गठबंधन की दोनों सहयोगी पार्टियों बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है।
अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा।
पत्र में उन्होंने सोनिया गांधी को शिवसेना को समर्थन देने की सलाह दी है।
हुसैन दलवई के मुताबिक प्रतिभा पाटिल और प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के चुनाव में शिवसेना ने कांग्रेस को सपोर्ट किया था।
शिवसेना ने दिया था कांग्रेस का साथ-
आज बीजेपी को सत्ता से बेदखल रखने के लिए कांग्रेस को शिवसेना का समर्थन करना चाहिए।
दलवई ने कहा कि वर्ष 2007 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना ने कांग्रेस की उम्मीदवार का समर्थन किया था।
वहीं वर्ष 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना ने कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया था।
इसके बाद 1980 के चुनाव में भी शिवसेना ने कांग्रेस का साथ दिया था।
यह भी पढ़ें: BJP-शिवसेना के बीच खींचतान, किसान की मांग – ‘मुझे बना दो महाराष्ट्र का CM’
यह भी पढ़ें: फडणवीस होंगे CM, शिवसेना और BJP से होंगे दो डिप्टी सीएम : सूत्र