BJP का प्लान B : न NCP न शिवसेना, फिर भी बनाएंगे सरकार!
महाराष्ट्र में शिवेसना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर अड़ियल रवैया अपनाए हुए है, ऐसे में बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए प्लान ‘बी’ तैयार कर लिया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने दावा किया है कि शिवसेना के 56 में से 45 विधायक अलग पार्टी बनाकर बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं।
शिवसेना के आगे नहीं झुकेगी बीजेपी-
संजय काकड़े ने दावा किया कि शिवसेना के 56 में से 45 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं, वे लोग फोन कर रहे हैं और सरकार बनाने का अनुरोध कर रहे हैं, वे कह रहे हैं कि बीजेपी उनका सपोर्ट ले।
इसे बीजेपी के ‘प्लान बी’ के तहत प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर देखा जा रहा है।
बीजेपी ने तय कर लिया है की शिवसेना की शर्त के आगे नहीं झुकेगी।
साथ ही शिवसेना के सामने 31 अक्टूबर की समयसीमा तय कर दी है।
इस समय सीमा के भीतर अगर शिवसेना नहीं मानती है तो बीजेपी प्लान बी आजमाएगी।
ये है बीजेपी का प्लान बी-
प्लान बी के तहत बीजेपी ने तय किया है की शिवसेना के साथ या शिवसेना के बिना राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
अपने साथ वह छोटी पार्टियों और निर्दलीयों के समर्थन का लेटर भी ले जाएंगे।
सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उसका दावा सबसे पहला और सबसे मजबूत होता है।
देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायकों और निर्दलीय समर्थक विधायकों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा ठोंकने की तैयारियों में है।
यह भी पढ़ें: शिवसेना को चाहिए 152 सीटें और सीएम पद
यह भी पढ़ें: भाजपा को हारते देख…शिवसेना का तंज, राम हुए खिलाफ