Maharashtra: BJP नेता विनोद तंवाड़े पर पैसा बांटने का आरोप, दर्ज हुई FIR …

0

Maharashtra: महाराष्ट्र में कल होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े पर cash for vote के आरोप लगे हैं. मुंबई के एक होटल में विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. BVA के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े यहां 5 करोड़ रुपये बांटने के लिए लाए थे. हालांकि तावड़े इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं.

जानें क्या है पूरा मामला…

बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को मुंबई के एक होटल में घेर लिया. पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में आज एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. होटल के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी. बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. अंदर हंगामे का वीडियो अब वायरल हो गया है. बहुजन विकास अघाड़ी का दावा है कि तावड़े के बैग में 5 करोड़ रुपये कैश थे.

विनोद तावड़े ने दी सफाई…

विनोद तावड़े ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि- “नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी. मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है…मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था. अगर पार्टी (बहुजन विकास अघाड़ी) को गलता है कि हम पैसा बांट रहे थे तो CCTV फुटेज की जांच की जाए और जो भी मामला हो उसे सामने लाया जाए.

ALSO READ : यूपी उपचुनाव कल, क्या लौटेगा BSP का जनाधार ?…

उद्धव ठाकरे ने कसा तंज…

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैंने तुलजाभवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रार्थना किया कि महाराष्ट्र में भ्रष्ट राक्षसों का राज खत्म हो जाए. मैंने प्रार्थना की है कि ऐसी सरकार आए जो महाराष्ट्र की संस्कृति को संवार सके. यहां आते समय भी मेरे बैग की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. मुझे आप लोगों से पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग में पैसे मिले हैं. कल अनिल देशमुख पर हुए हमले में जिस पत्थर का इस्तेमाल किया गया, उसकी जांच कौन करेगा ?”

ALSO READ : वाराणसी: उपलब्धि-साहिवाल नस्ल की गाय के पहले सफल भ्रूण प्रत्यारोपण में बीएचयू के विज्ञानी कामयाब

चुनाव आयोग का एक्शन, दर्ज हुई FIR …

बता दें कि विनोद तावड़े का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लिया है. आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. तावड़े के साथ-साथ बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More