दीवार तोड़ बाहर निकली मजेंटा मेट्रो, पीएम मोदी को करना है उद्घाटन
नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो का मंगलवार को ट्रायल रन हादसे में बदल गया। मेट्रो कालिंदी कुंज डिपो के पास दीवार तोड़कर बाहर निकल गई। यह दिल्ली की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो है। मेट्रो ने इस एक्सीडेंट मामले को लेकर अपनी गलती मान ली है। घटना शाम करीब 4.30 के आस पास की है। बिना ड्राइवर वाली मेट्रो को आगे की तरफ जाना था लेकिन वो पीछे की तरफ बढ़ गई और दीवार को तोड़कर बाहर निकल आई। नोएडा के बॉटनिकल गार्ड से दिल्ली के कालकाजी के बीच मेट्रो की यह नई रेल लाइन बनाई गई है। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस लाइन का उद्घाटन करना है। बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच की कुल दूरी 13 किलोमीटर है और इसमें 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं।
Also Read: बढ़े मुस्लिम विधायक, पहले से दोगुनी हुई संख्या
मजेंटा लाइन मेट्रो को किया गया था ट्रायल
मेट्रो इसे मानवीय भूल के कारण हादसा बता रही है। मेट्रो का कहना है कि वह इसकी जांच कराएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी ने कहा कि मजेंटा लाइन पर मेट्रो ट्रायल रन पर थी जिसका पीएम मोदी 25 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। मेट्रो का फ्रंट हिस्सा और डिपो का बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मेट्रो ने बयान जारी कर रहा कि मेट्रो के ब्रेक को चेक नहीं किया गया था।
Also Read:मंदिर में पुजारी कर रहा था गंदा काम…और फिर
पीएम मोदी दिखायेगे हरी झंडी
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदीबॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का शुभारंभ करने वाले हैं। 13 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन के उद्घाटन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है।
साभार: (नवभारत टाइम्स )