मजदूर हत्याकांड में वीसी के जरिए पेश हुआ माफिया मुख्तार अंसारी
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मजदूर हत्याकांड मामले में आजमगढ़ के एमपी एमएलए कोर्ट में गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए पेशी हुई. इस दौरान दोनों मामलों में गवाही हुई. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गैंगस्टर के मामले में 29 नवम्बर व हत्या के मामले में एक दिसंबर की तारीख निर्धारित की है.
अदालत में हत्या के मामले में रामअवतार व गैंगस्टर के मामले में अनिल कांत तिवारी ने गवाही दी. दोनों मामलों की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित कर दी.
Also Read : घायल बेटे को एम्बुलेंस से लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे परिजन
तरवां में मुख्तार के गुर्गों ने किया था मजदूरों पर हमला
गौरतलब है कि आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में छह फरवरी 2014 को सड़क ठेके के विवाद को लेकर ठेकेदार पर मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने जानलेवा हमला किया था. इसमें दो मजदूर घायल हो गये थे. इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. इस घटना में ठेकेदार की तहरीर पर माफिया मुख्तार समेत उसके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था. इसी मामले में पुलिस ने मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की थी. मामला तो पुराना है लेकिन मुख्तार के रसूख और सत्ता में मजबूत पैठ के कारण तारीख पर तारीख मिलती रही. वक्त का पहिया घूमने के बाद अब मुख्तार के खिलाफ मामलों में सुनवाई तेज हुई है.