उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए चोरों के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 7 मोबाइल, सात चांदी के बिछिया, एक जोड़ी पायल, एक चांदी की जंजीर, 58100 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए गश्त कर रही थी। इस दौरान IIM तिराहे के पास मोटर साइकिल सवार दो लड़कों को संदिग्ध लगने पर पकड़ा गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया
उनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम रिजवान निवासी बड़ा खुदान मस्जिद के पीछे और दूसरे ने प्रेम कुमार बताया। तलाशी के दौरान रिजवान के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और चांदी के जेवरात और 4000 रुपये नगद बरामद हुए।
मकान में की थी चोरी
प्रेम कुमार के पास से भी मोबाइल फोन जेवरात और 1800 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने बरामद 7 मोबाइल एक होटल से चोरी किए थे। खदरी गांव में एक घर से पर्स व चांदी की बिछिया व जंजीर चोरी किया था। मड़ियांव क्षेत्र के कृष्ण लोक कॉलोनी के एक मकान में चोरी की थी।
देते थे घटनाओं को अंजाम
अलीगंज क्षेत्र के अलकापुरी तिराहे पर एक मेडिकल स्टोर में चोरी की थी। पल्सर बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज मुकदमे में जेल जा चुके हैं। चोरी करने से पहले दिन में फिर मौका पाते ही घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।