मप्र: फ्लोर टेस्ट से पहले कोरोना टेस्ट
मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है
देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 110 पहुंची गई है। इस बीच मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है। यहां की कमलनाथ सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। (MLA corona test)
इससे पहले भोपाल लौटे सभी विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ। कोरोना वायरस का टेस्ट करने वाली टीम भोपाल के उस होटल में पहुंची, जहां विधायक ठहरे हुए है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल लौटे सभी विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ।
110 मामले आये सामने-
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 110 पहुंची गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 12, कर्नाटक में छह, महाराष्ट्र में 33, लद्दाख में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
इसके अलावा तेलंगाना में तीन और राजस्थान में दो मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं।
केरल में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 22 मामले सामने आए हैं। इनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें: आगरा : कोरोना के इलाज में रोड़ा बनी युवती और पिता के खिलाफ FIR
यह भी पढ़ें: देसी गाय की बछिया के गौमूत्र से होगा कोरोना वायरस का खात्मा!