मध्य प्रदेश : कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर बवाल, जानें कौन हैं इमरती देवी?
मध्य प्रदेश में इन दिनों ‘आइटम’ शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की प्रत्याशी इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा। बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है जिसे लेकर सभी पार्टियां जोरदार प्रचार कर रही हैं।
क्या कहा था कमलनाथ ने?-
इसी क्रम में कमलनाथ मध्य प्रदेश के डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी।
मच गया बवाल-
इस बयान के बाद से मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। इमरती देवी के सम्मान में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भोपाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के लिए मौन धरना देंगे। वहीं पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में इस धरने का नेतृत्व करेंगे।
कौन है इमरती देवी-
इमरती देवी, उन पूर्व विधायकों में से एक नेता हैं जिन्होंने कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया था। इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है।
ये वही इमरती देवी हैं, जिन्होंने इसी साल मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति अपनी वफादारी को जाहिर करते हुए कहा था कि ‘सिंधिया कुएं में गिरे तो हम भी साथ गिरेंगे’।
इमरती देवी इससे पहले कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थी। उस दौरान उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें इमरती देवी ने तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए थे।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : कमलनाथ सरकार को राहत, नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट; SC पहुंची BJP
यह भी पढ़ें : सिंधिया ने कमलनाथ पर किया बड़ा हमला, कही ये बातें...
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]