मध्य प्रदेश : कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा, कल होगा फ्लोर टेस्ट
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं
मध्य प्रदेश की राजनीति में बीते दिनों से काफी उठा-पटक चल रही है। इस बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने 16 मार्च यानी सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को सोमवार को यानी 16 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना पड़ेगा।
Kamal Nath government floor test
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि सदन में फ्लोर टेस्ट में मतदान बटन दबाकर किया जाए। राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने को भी कहा है।
सरकार सदन में अपना बहुमत खो चुकी है- राज्यपाल
राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भेजकर सोमवार को सरकार का बहुमत परीक्षण कराने को कहा है।
चिट्ठी में राज्यपाल ने साफ शब्दों में लिखा है, ‘सरकार सदन में अपना बहुमत खो चुकी है। इसलिए संवैधानिक और प्रजातंत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सरकार को बहुमत साबित करना जरूरी है।’
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश ही नहीं राजस्थान में भी है सरकार को खतरा!
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : बीजेपी में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य को मिला राज्यसभा का टिकट