कांग्रेस का दावा – फिर मुख्यमंत्री बनेंगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार धराशाई हो गई
मध्य प्रदेश की सियासत में हुई उठापटक के साथ ही बड़ा सत्ता परिवर्तन कर दिया है। शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसी के साथ मध्य प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार धराशाई हो गई।
ऐसे में अब यह सवाल बार-बार सबके ज़ेहन में उठ रहा है की अब अगला मुख्यमंत्री भी भाजपा का ही होगा। इन सबके बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक बहुत बड़ा ऐलान भी कर दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को Madhya Pradesh Congress के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में ये दावा किया गया है कि 4-5 महीने के अंदर राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।
Madhya Pradesh Congress का दावा-
इस ट्वीट को सँभाल कर रखना-
15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
ये बेहद अल्प विश्राम है।
— MP Congress (@INCMP) March 20, 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस के इस ट्वीट ने सनसनी पैदा कर दी है। ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में कहा गया है, ‘इस ट्वीट को संभाल कर रखना- 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मप्र के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। ये बेहद अल्प विश्राम है।’
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के 22 विधायकों की बगावत के बाद कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं रहा, जिसके बाद सीएम को इस्तीफा देना पड़ा। कमलनाथ के नेतृत्व में 17 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बोले शिवराज, अपने बोझ से गिरी कांग्रेस सरकार
यह भी पढ़ें: CM कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, फ्लोर टेस्ट से पहले गिरी सरकार