भोपाल : गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 12 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन के समय एक नाव पलट गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।
ये हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ। हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिए हैं।
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवार को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
पूर्व सीएम ने जताया दुःख-
इस घटना पर दुःख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है। इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’
भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है।
इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2019
एक अन्य तवीत में हुन्होने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘मेरा प्रशासन से सवाल है कि गणेश विसर्जन के दिन पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई? यह आपराधिक लापरवाही है, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम क्यों नहीं किये गए? अगर नाव पर ज़्यादा लोग चढ़े तो उन्हें रोका क्यों नहीं गया? मेरी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो!’
यह भी पढ़ें: यहां धधकते ज्वालामुखी के मुहाने पर 700 साल से विराजे हैं भगवान गणेश
यह भी पढ़ें: बड़े मंगल की परम्परा को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान: महापौर