कोलंबो : श्रीलंकाई तेज गेंदबाज Fast bowler शेहान Madhushanka को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सिलोन टूडे न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, Madhushanka को पनाला शहर में उस समय हिरासत में लिया गया था जब वे दो ग्राम से अधिक हेरोइन लेकर जा रहे थे। पुलिस ने Madhushanka को उस समय रोका जब वह लॉकडाउन के दौरान गाड़ी चला रहे थे। Madhushanka के साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था।
दो सप्ताह के लिए हिरासत में
युवा तेज गेंदबाज Madhushanka को शनिवार को हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह के लिए हिरासत में भेज दिया है।
25 साल के Madhushanka ने उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में हैट्रिक ली थी।
हैट्रिक बनाई थी
Madhushanka ने मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमुदूल्लाह को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लेते हुए इतिहास रचा था। उन्होंने उसी दौरे पर दो टी 20 मैच भी खेला था।
विंडीज खिलाड़ियों ने छोटेसमूह में शुरू की ट्रेनिंग
कोरोनावायरस के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम ने केनसिंगटन ओवल मैदान पर छोटे-छोटे समूह में अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के चलते यह सभी खिलाड़ी नेट्स से काफी दूर थे लेकिन जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टेस्ट टीम ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।
कई खिलाड़ी हो रहे शामिल
होल्डर के साथ इस अभ्यास सत्र में क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, केमार रोच, शेन डॉवरिच और शमराह ब्रूक्स ने हिस्सा लिया।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, “ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर स्थानीय सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कड़े नियमों का पालन करने की शर्त के साथ मंजूरी दे दी है। यह नियम अधिकारियों और सीडब्ल्यूआई की स्वास्थ्य समिति ने बनाए हैं। ट्रेनिंग खाली स्टेडियम में की गई।”
यह भी पढ़ें: वाराणसी में फिर शुरू हुई ई-पास की व्यवस्था, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना ने ली चौथी जान, बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर की हुई मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)