कोरोना वायरस महामारी के दौर में हर कोई परेशान है कि आखिर इस वायरस से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें। इसे लेकर सेलिब्रिटिज भी लगातार अपने-अपने तरीकों से जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी आजकल कुछ ऐसा ही कर रही हैं। सोशल मीडिया पर माधुरी की लंबी फैन फॉलोइंग है। इस दौर में माधुरी दीक्षित लगातार लोगों को वायरस से बचने के तरीके और इस दौर में क्या करें और क्या ना करें…ये बताती नजर आ रही हैं।
हाल ही में माधुरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि संकट के इस दौर में आखिर घर में कौन-कौन सा सामान जरूर होना चाहिए।
माधुरी से जानें करें-क्या ना करें
वीडियो में माधुरी दीक्षित कहती दिख रही है कि कोरोना के इन दिनों में ये बेहद जरूरी है कि घर पर कुछ जरूरी सामान रखने चाहिए। हैंड सैनिटाइजर, थर्मामीटर, खांसी जुकाम से जूझते या ज्यादा बीमार मरीज का ऑक्सीजन लेवल जानने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर। माधुरी दीक्षित ने मास्क को लेकर कहा कि अगर आप घर में बने मास्क इस्तेमाल करते हैं तो एक वक्त पर ऐसे दो मास्क लगाएं। या फिर N95 मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
आगे आए सेलिब्रिटी
देश में कोरोना लगातार कहर ढा रहा है। रोज चार लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव फिल्म इंडस्ट्री में भी दिख चुका है। इस दौर में सेलिब्रिटिज भी लगातार लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। सभी अपने-अपने तरीकों से लोगों को मदद कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ कोशिश करती दिखीं है माधुरी दीक्षित।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? ऐसे करें पता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]