लखनऊ टू वाराणसी हवाई सेवा का शुभारंभ, सीएम ने किया उद्घाटन
55 मिनट में पहुंचे लखनऊ,सप्ताह में 3 दिन मिलेगी सुविधा
लखनऊ से वाराणसी के हवाई सेवा का सपना आज साकार हुआ इंडिगो की पहली फ्लाइट 1 घंटे 10 मिनट में वाराणसी पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर 1 बजे फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना किया। वराणसी एयरपोर्ट पर अधिकारियों और बीजेपी नेताओं ने फ्लाइट का स्वागत किया। वाराणसी से बीजेपी विधायक सवार होकर लखनऊ पहुंचे। फ्लाइट के लखनऊ पहुंचने में 55 मिनट का समय लगा।
सप्ताह में 3 दिन मिलेगी उड़ान की सेवा
लखनऊ से वाराणसी की इंडिगो उड़ान सेवा को फिलहाल हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के लिए शुरू किया गया है। लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिगो फ्लाइट संख्या सीई-7319 दोपहर 2.20 बजे चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जो 1 घंटे 10 मिनट की यात्रा के बाद 3.30 पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही वाराणसी एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट संख्या सीई-7321 शाम 4.05 बजे उड़ान भरेगी जो 55 मिनट बाद लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी।
Also Read : बिजेपी के पसमांदा सम्मेलन को तोड़ेगी कांग्रेस, जानिए क्या है दलित-मुस्लिम को जोड़ने का प्लान
ये सेवा उड़ान योजना के संकल्प को पूरा करेगा- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी के लिए पहली उड़ान सेवा का उद्घाटन के बाद कहा कि प्रदेश की राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है, आज इसकी बहुत आवश्यक्ता थी। ये सेवा प्रधानमंत्री के उड़ान योजना के उस संकल्प को पूरा करेगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके।
वाराणसी से लखनऊ का जानें कितना है किराया
वाराणसी से लखनऊ का किराया 2523 रुपये बेसिक किराया है और लखनऊ से वाराएसी का किराया 2464 रुपये है लेकिन फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराया घट बढ़ सकता है।
वाराणसी के व्यापारी लंबे समय से उड़ान सेवा की मांग कर रहे थे जिसका सपना आज साकार हुआ है। वाराणसी से लखनऊ सड़क मार्ग से जान में 5 घंटे का समय लग जाता है हवाई सेवा शुरू होने से सबसे ज्यादा सहूलियत व्यापारियों को ही मिलेगी।वाराणसी से लखनऊ आने जाने वाले लोगों की रोजाना हजारों की संख्या होती है।