Lucknow: योगी कैबिनेट बैठक में इन 29 अहम फैसलों पर लगी मुहर

0

Lucknow: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर सुबह से चल रही कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में 29 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. इसके तहत राज्य राजधानी क्षेत्र 6 जिलों (हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी तथा लखनऊ) से मिलकर बनेगा. लखनऊ से सटे जिलों के विकास कार्य इससे तेजी से लायी जाएगी. दूसरी ओर किसानों को नलकूप के बिजली बिल से पूरी तरह छूट मिलेगी. साथ ही सात करोड़ कृषक इससे लाभान्वित होंगे, दो 800 मैगवाट की यूनिट अनपा में लगेगी. 50 महीनों में पहली यूनिट बन जाएगी.

जानें किन प्रस्तावों पर लगी मुहर

-किसानों को नलकूप का बिजली बिल पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा, 7 करोड़ कृषक इससे लाभान्वित होंगे.
-उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति अधिनियम का अनुमोदन
-दो 800 मेगावाट की यूनिट अनपा में 50 महीनों में बन जाएगी.
-ग्रीन हाइड्रोजन नीति की अनुमोदन भारत सरकार ने 2023 में मिशन बनाया था. 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को जीरो करना है. 4 साल में एक मिलियन मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन प्रति वर्ष उत्पादित होगा. 5045 करोड़ से अधिक की सब्सिडी पहले पांच उद्योगों को 40 प्रतिशत की छूट दी गई. यहां भी एनर्जी बैंकिंग की सुविधा होगी, Interstate ट्रांसफर चार्ज पर सौ परसेंट की छूट, 100 प्रतिशत की विद्युत कर छूट तथा सरकारी कंपनियों को एक रुपए प्रति एकड़ जमीन की लीज दी जाएगी. प्राइवेट निवेशकों को प्रति वर्ष 1500 रुपये देंगे.
– मात्र जमीन देने की योजना को मंजूरी दी गई, जो सरकार को 40 प्रतिशत धन देगा. 60 प्रतिशत काम व्यक्तिगत उद्यमी करेंगे, विदेश में रह रहे भारतवासी इससे बहुत कुछ लाभ उठाने में सक्षम होंगे.
-राजधानी क्षेत्र का प्रस्ताव पास हुआ है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा. हल्द्वानी, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी और लखनऊ. लखनऊ से सटे जिले जल्द से जल्द विकसित किये जाएंगे.
– चार कृषि विश्वविद्यालयों में 55 करोड़ रुपये से इन्क्यूबसेंटर बनाए जाएंगे.

Also Read: Lucknow: यूपी कैबिनेट की बैठक में आज इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर…

– इंटरनेशनल फिल्म सिटी का पहला चरण 1510 करोड़ रुपये से बनेगा.
– 23 जून 2027 तक लखनऊ के चारबाग से बसंत कुंज तक लखनऊ मेट्रो का दूसरा चरण शुरू होगा. 12 नए स्टेशन बनाए जाएंगे.
-अब नजूल जमीन केवल सार्वजनिक क्षेत्र को दी जाएगी, अर्थात् किसी व्यक्ति या निजी संस्था को फ्री होल्ड नहीं मिलेगा.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More