लखनऊ : अब टैक्सी-ऑटो के लाउड म्यूजिक पर लगी रोक

सूबे की राजधानी में तैनात एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने राजधानी में तेज आवाज में टैक्सियों में गाना बजा कर चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिसकर्मियों के द्वारा ऐसे सभी टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया व म्यूजिक सिस्टम उतरवाए गए।

नहीं चलेगा टैक्सी में म्यूजिक-

राजधानी में रविवार को यह कार्रवाई सभी थानों व चौकी स्तर पर देखने को मिली। इसके साथ ही टैक्सी चालकों को यह भी स्पष्ट किया गया कि ऑटो, टेंपो में कोई भी गाना नहीं बजेगा।

एसएसपी का आदेश-

बता दें कि अब महिला और बुजुर्गो को टेम्पो में सफर करते वक्त उसमें बज रहे म्यूजिक से परेशान नही होना पड़ेगा क्योंकि राजधानी में एसएसपी के आदेशों के अनुसार टेम्पो में तेज़ आवाज़ में भद्दे गाने बजाने वाले टेम्पो चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। रविवार से टेम्पो व ऑटो में साउंड सिस्टम नहीं होगा।

कटेगा चालान-

एसएसपी के कड़े निर्देशों के बाद अब टैक्सी, ऑटो से पुलिस साउंड सिस्टम उतरवाएगी एवं पकड़े जाने पर चालान भी काटेगी।

यह भी पढ़ें: मानसूनी बारिश से तर हुआ उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: सरकार ने बताया, देश में कितने करोड़ लोग पीते हैं शराब

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)