मानसूनी बारिश से तर हुआ उत्तर प्रदेश

0

मानसून के जोर पकड़ने से लगभग पूरा उत्तर प्रदेश बारिश से सराबोर है। वर्षा से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश खासकर पूर्वी हिस्सों में खासा सक्रिय हो चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई।

इस दौरान नीमसार में सबसे ज्यादा 22 सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा मुहम्मदी और मिश्रिख में सात-सात सेंटीमीटर, घोरावल, काकरधारीघाट और मिर्जापुर में छह-छह सेमी, फुरसतगंज, राजघाट, ज्ञानपुर, छतनाग, दुद्धी, पलियाकलां, भिनगा और लखनऊ में चार-चार सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।

इस बारिश से लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं यह किसानों के लिये भी खुशी की वजह लेकर आयी है।

किसान मोहम्मद सिराज ने बताया कि यह बारिश धान की फसल के लिये बेहद फायदेमंद है। वर्षा की वजह से खेतों में पानी भरने से अब धान की बोआई का सिलसिला तेजी पकड़ेगा।

उन्होंने बताया कि यह बारिश पिपरमिंट और सब्जियों जैसी नकदी फसलों के लिये भी लाभदायक है।

मानसूनी बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों में कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद और इलाहाबाद में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा लखनऊ, बरेली, कानपुर, झांसी तथा मुरादाबाद मण्डलों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।

इस दौरान बलिया राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतज़ार के बाद अच्छी खबर, अगले 24 घंटे में लखनऊ पहुंच सकता है मॉनसून

यह भी पढ़ें: प्री मानसून ने दी लखनऊवासियों को गर्मी से राहत

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More