लखनऊ पुलिस पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस की शिकायत एसएसपी कलानिधि से करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर निगोहा थाना पुलिस पर पीड़ित को प्रताड़ित करने और पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद के ट्वीट ने लखनऊ पुलिस की मनमानी और अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी को सबके सामने ला दिया है।
अफसरों को ठीक करें डीजीपी
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘निगोहा थाना के रमपुरा में पीड़ित ने पुलिस बुलाई, बजाय मदद के पुलिस के ने 151 में चलान कर दिया, 5000 रूपए भी ले लिए और रूपए मिलने पर अभी तक पीड़ित को थाने में बंद करके रखा है। क्या अब हर पीड़ित की मदद के लिए मुझे सोशल मीडिया का सहारा लेना पडेगा। एसएसपी लखनऊ ध्यान दें।’
लखनऊ SSP साहब निगोंहा के अर्तगत रमपुरा गांव में दो भाईयों के विवाद में पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई, SHO निगोहा ने पीडि़त का किया 151 में चलान, जबकि पीडि़त ने ही ली थी पुलिस की शरण। कृपया मामले का संज्ञान लें। पीडि़त को मदद की दरकार। @lucknowpolice @Igrangelucknow @adgzonelucknow
— Krishna Kumar Raghuvanshi (@KKRaghuv) August 10, 2018
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘तत्काल पीड़ित के रूपये वापस कराएं और न्यााय दिलाएं। ऐसे अफसरों को ठीक करें। मैं अपनी जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगा।’
Also Read : राष्ट्रपति के सम्मान में नहीं खड़े होते है योगी के मंत्री
तत्काल पीडि़त के रूपये वापस कराएं और न्यााय दिलाएं। ऐसे अफसरों को ठीक करें। मैं अपनी जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगा। @dgpup @Igrangelucknow @upcoprahul @adgzonelucknow @lucknowpolice
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) August 11, 2018
लखनऊ पुलिस के जवाब पर भी बोला हमला
दरअसल, लखनऊ पुलिस ने कौशल किशोर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि दिनांक 09.08.2018 को दोनों पक्षों की ओर से अभियोग पंजीकृत हुआ था । एक पक्ष की गिरफ्तारी 09.08.2018 को हुई , दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी आज दिनांक 11.08.2018 को हुई है । अन्य तथ्यों की जांच हेतु @SP_RA_Lucknow को निर्देशित किया गया।
इसका जवाब देते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा कि जिसने 5000 रूपए लिए हैं उसके खिलाफ क्या हुआ, किसके संरक्षण में ये रिश्वतखोरी चल रही है। क्यो पीड़ित के रूपये वापस होंगे।