इस वजह से रातोंरात बदल दिए गए लखनऊ के कमिश्नर, अब इन्हें मिली जिले की जिम्मेदारी…

lucknow commissioner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की राजधानी में अपराध को नियंत्रित करने में कथित विफलता के चलते लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को हटा दिया है।

सुजीत पांडे की जगह डी.के. ठाकुर को लाया गया है, जो अब तक आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) में तैनात थे।

सुजीत पांडे को मध्यरात्रि के आसपास इस बदलाव के आदेश दिए जाने के बाद बुधवार दोपहर 1 बजे ठाकुर ने कार्यभार संभाला।

इस साल जनवरी में कमिश्नरेट प्रणाली शुरू होने के बाद सुजीत पांडे को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

इस बीच जी.के. गोस्वामी को एडीजी एटीएस के रूप में तैनात किया गया है। प्रतीक्षा सूची में राजकुमार का नाम भी था, उन्हें एडीजी (कार्मिक) बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ कमिश्नरेट ऑफिस में 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए दफ्तर बंद- मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: महिला अपराध पर विपक्ष की हाय-तौबा के बीच योगी सरकार ने दिखाया आईना

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)