लखनऊ की हवा में घुल रहा जहर, सांस लेना भी हुआ दूभर
पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली का असर राजधानी उत्तर प्रदेश की हवा में भी दिखने लगा है। यहां की राजधानी लखनऊ की हवा भी जहरीली हो रही है।
पश्चिम से आ रही हवा ने यहां की हवा में भी जहर घोलना शुरू कर दिया है। प्रदूषण के स्तर में अचानक वृद्धि से लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है।
AQI 249 के खतरनाक स्तर पर-
राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 249 माइक्रोग्राम पहुंच गई है। प्रदूषित शहरों में लखनऊ शुक्रवार को 18वें स्थान पर रहा।
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक 11 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी। उस दिन एक्यूआई 209 माइक्रोग्राम रिकार्ड की गई थी।
इसके बाद प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया था। लेकिन शनिवार को अचानक वृद्धि से आने वाले समय में और भी वृद्धि होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
यूपी के इन जिलों की भी हवा खराब-
सबसे प्रदूषित शहर कुरुक्षेत्र रहा, यहां पर एक्यूआई 348 माइक्रोग्राम रिकार्ड किया गया। दूसरे स्थान पर मुजफ्फनगर (341) व तीसरे पर ग्रेटर नोएडा (330) रहा।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान पांच शहरों में 54 प्रतिशत घटी जहरीली हवा
यह भी पढ़ें: WHO ने भी माना- हवा से फैल सकता है कोरोना !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]