लखनऊ: हैवानियत के सारी हदें पार, 2 बच्चों समेत की अपनी पत्नी की हत्या

0

लखनऊ से एक बहुत दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. आपको बता दे कि लखनऊ के बिजनौर के सरवन नगर इलाके में एक POP (Plaster Of Paris) कारीगर ने अपने 2 बच्चों समेत अपनी पत्नी की हत्या कर दी है . वारदात को अंजाम देने के बाद वह रोजाना काम पर भी पहले की तरह जाता और उसी कमरे में रहता भी था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक वहां पर पहुंचे क्योंकि उसके कमरे से बहुत बदबू आ रही थी. उन्होंने खिड़की से देखा तो अंदर एक महिला का शव पड़ा हुआ था. यह देखते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को फ़ोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घर का ताला तोड़ कर जब अंदर घुसी तो वहां महिला के अलावा अलग-अलग दो बोरे दोनों बच्चों के भी शव मिले . पुलिस तीनों शवों को कब्जें में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कैसे पता चला की घर में हैं लाश

रामलगन गौतम बलरामपुर के रतनपुर का निवासी है और वह बिजनौर के गौरी इलाके में किराये पर रहता था. वह एक POP (Plaster Of Paris) कारीगर है. उसने सरवन नगर में 15 मार्च को कमरा किराए पर लिया था. यहां पर वह पत्नी ज्योति (30), बेटी पायल (6) व बेटे आनंद (3) के साथ रह रहा था. मकान मालिक धीरेंद्र कुमार रविवार दोपहर जब वहां पहुंचे तो कमरे से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी. ऐसे में वह रामलगन के कमरे के बाहर गए जो की पहली मंजिल पर था. उन्होंने जब खिड़की से झांककर देखा तो वहां पर ज्योति का शव पड़ा हुआ था. उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित रामलगन को गिरफ्तार कर लिया और मकान मालिक की तहरीर पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर करवाई में जुट गई.

28 मार्च को ही कर दी थी हत्या

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया की उसने 28 मार्च को ही इस वारदात को अंजाम दे दिया था . उसने बताया कि जब पत्नी सो रही थी तो उसने साड़ी से उसका गला कस दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी को मारने के बाद उसने पहले बेटी और उसके बाद बेटे का गला हाथों से ही घोंट दिया. साथ ही आपको बता दे कि अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या का उसे जरा भी अफ़सोस नहीं था .

आरोपित को अपनी पत्नी पर था शक

पुलिस ने इस संबंध में आरोपित से काफी लंबी पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया की करीब डेढ़ दशक पहले वह मुंबई में काम करता था . उसने ज्योति से 2014 में मुंबई में ही प्रेम विवाह कर लिया था. आरोपित का कहना हैं की उसे अपनी पत्नी पर शक था की उसका किसी और के साथ संबंध है. वह उससे फ़ोन पर बातें भी करती थी. उसने बताया की इस बात को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था. इसके बाद उसकी पत्नी दूसरे युवक के साथ कमता इलाके में रहने चली गयी थी लेकिन फिर कुछ महीने बाद वापस आकर अपने पति रामलगन के साथ रहने लगी थी. इन्हीं सब वजहों से उसने एक साजिश रची और अपने पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी.

ज्ञानवापी विवादः पूजा और नमाज अपनी जगहों पर होती रहे-सुप्रीम कोर्ट

DCP ने क्या कहा

DCP ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि जैसे ही उसने अपनी पत्नी का गाला घोंटा वैसे ही वह चीखने लगी थी. चीख सुनकर दोनों बच्चे उठ गए इसके बाद वे अपने पिता का पैर पकड़कर मां को बचाने के लिए गिड़गिड़ाने लगे लेकिन उसे जरा भी दया नहीं आई. देखते ही देखते दोनों बच्चों के सामने उनकी मां की मौत हो गई. उसे इस बात का डर था की बच्चे किसी से कुछ बोल ना दें इसीलिए उसने उन दोनों को भी मार डाला.

पुलिस को जांच में क्या मिला

पुलिस की जांच के दौरान पता चला की जहां पर आरोपित पहले रहता था वहां और भी किरायेदार रहते थे. इसीलिए उसने इस काम के लिए सरवन नगर में किराए पर कमरा ले लिया था. बता दें कि उसने जिस कमरे में आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया उसका निचला फ्लोर बिलकुल खाली था. इसका मतलब यह था कि पूरे मकान में सिर्फ उसी का परिवार था. इसके बाद नए घर में उसने इस वारदात को अंजाम दिया क्योंकि वहां कोई भी नहीं रहता था.

जरा भी अफ़सोस नहीं हैं आरोपित को

इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पूरा इलाका गम में डूब गया. किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि कैसे एक पिता अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर सकता हैं . जो कोई भी यह सुनता हैं वह दंग रह जाता. सबका यही कहना हैं कि ऐसा करते हुए क्या उसके हाथ नहीं कांपे होंगे. आरोपित से बातचीत करने के दौरान उसने बोला की रोज-रोज की लड़ाई से वह परेशान हो गया था अब जो हुआ सो हुआ. उसे बिलकुल भी इस बात का ग़म नहीं है.

Written BY_  harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More