नशे में धुत्त रईसजादों ने काटा हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़
राजधानी लखनऊ देर रात नशे में धुत दो युवकों ने सड़क पर जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है दोनों युवक रईसघराने से ताल्लुक रखते हैं। जिनका किसी बात पर झगड़ा हो गया था और देखते ही देखते बाद इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर लड़ाई शुरू हो गई और साथ ही दोनों ने मारपीट के बाद गाड़ियां भी तोड़नी शुरू कर दी।
यह लड़ाई डीजीपी कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर हुई और इसी के साथ जवाहर भवन चौकी प्रभारी प्रमोद यादव इस पूरे हंगामे को तमाशाबीन होकर देखते रहे।
रईसजादों ने की जमकर मारपीट
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचती पुलिस को देखकर दोनों युवक वहां से फरार हो गए। मामला राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के दैनिक जागरण चौराहे का है जहां देर रात रईसजादों ने जमकर मारपीट की।
पुलिस ने गाड़ियों की ली तलाशी
जानकारी के मुताबिक बीएमडब्लू सहित दो अन्य कार सवार रईसजादों में मारपीट हुई है। साथ ही पुलिस ने जब गाड़ियों की तलाशी ली तो उसमें कई बीयर की बोतले भी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ियों की तलाशी लेते हुए वहां खुली सभी दुकानों को बंद कराया। ऐसा कहा जा रहा है कि एसओ हजरतगंज ने लड़ाई की बात को छुपाते हुए चेकिंग की बात कहकर वहां की दुकानों को बंद करवाया।
डीजीपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी की घटना
बता दें, डीजीपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर वाइएमसीए बिल्डिंग के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद खुलेआम असलहे लहराए गए और पथराव कर दो कारों को भी तोड़ दिया गया। दुकानदार दुकानें बंद करके भाग निकले। हमलावर पुलिस बूथ के पास खुलेआम बवाल करते रहे और जवाहर भवन चौकी प्रभारी प्रमोद यादव पुलिस बल के साथ बूथ पर खड़े तमाशा देखते रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)