कमलेश तिवारी मर्डर : हिरासत में मौलाना, हत्या के बाद आरोपियों ने की थी मुलाकात

लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में ATS ने बरेली से एक मौलाना को हिरासत में लिया है। मौलाना पर हत्यारोपियों की मदद का आरोप है। 

फिलहाल मौलाना को हिरासत में लेकर एटीएस लखनऊ रवाना हो गई है।

हिरासत में लिए गए मौलाना का नाम सैय्यद कैफी अली है और वह दरगाह आला हजरत में मौलाना है।

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद दोनों आरोपी अशफाक और मोहिउद्दीन लखनऊ से बरेली मौलाना से मिलने आए थे।

सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बरेली के एक अस्पताल में इलाज भी कराया था।

18 अक्टूबर को हुई थी हत्या-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या कर दी गई।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए थे।

खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए हत्यारे मिठाई के​ डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे।

वहां उन लोगों ने चाय भी पी। इसके बाद एक ने कमलेश का गला रेता और दूसरे ने गोली मारी।

घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये देगी शिवसेना

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : करणी सेना ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कही ये बात