लखनऊ: नवनीत सहगल ने WeYo Talks को सराहा, कहा- जीवन में जो भी सफल है वो संघर्षों से गुजरा है

0

देशभर में सकारात्मकता फैलाने की मुहिम WeYo Talks के माध्यम से यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंची. WeYo Talks एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का काम करते हैं. अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर में WeYo Talks कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपर मुख्य सचिव सूचना (आईएएस अधिकारी) नवनीत सहगल उपस्थित रहे. नवनीत सहगल ने WeYo Talks के प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में नई प्रेरणा और ऊर्जा भरने के लिए मील का पत्थर होते हैं.

नवनीत सहगल ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए WeYo Talks से अनुरोध किया. साथ ही आईएएस अधिकारी हीरा लाल, चुनाव ड्यूटी के दौरान चर्चा में आईं पीडब्लूडी में सेवारत रीना द्विवेदी, वायरल गुरू शिवेंद्र सिंह बघेल और मधुमक्खी पान के जरिए अपना स्टार्टअप शुरु करने वाले निमित सिंह ने छात्रों को सकारात्मक बने रहने के लिए अपनी प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं.

इस कार्यक्रम का आयोजन उभरते हुए स्टार्टअप फिक्टिव बॉक्स ने कराया. इस दौरान स्फिक्टिव बॉक्स की फाउंडर सौम्या पांडेय और को-फाउंडर तुषार ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया. साथ ही WeYo Talks के फ़ाउंडर पुनीत त्रिपाठी और को-फाउंडर ज्योतिका त्रिपाठी ने सकारात्मक फैलाने के इस मुहिम को यूपी के दूसरों शहरों में भी पहुंचाने की घोषणा की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More