लखनऊ: गोमती नगर के 5 स्टार होटल में FSDA की छापेमारी, 16 प्रोडक्ट मिले एक्सपायर
राजधानी लखनऊ में फाइव स्टार एक होटल में छापेमारी के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. Food Safety and Drug Administration की छापेमारी में होटल में इस्तेमाल होने वाले खाने के 16 सामान एक्सपायर्ड पाए गए हैं. गोमती नगर के इस फाइव स्टार होटल में एक कारोबारी जोगिंदर सिंह ने खाना खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. पीड़ित कारोबारी ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने होटल में जांच शुरू की है.
कारोबारी ने चटनी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने पनीर और दही को सील कर परीक्षण के लिए भेजा. रिपोर्ट के अनुसार, वहाँ खाना खाने के बाद दो लोग बीमार हो गए, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को मौके पर बुला लिया. जब एफएसडीए के अधिकारी पुलिस के बुलाने पर किचेन में खाने की जांच करने पहुंचे, तो कई बेकरी और डेयरी उत्पाद एक्सपायर पाएं गए, उन उत्पादों को अधिकारी ने नष्ट करवा दिया है.
क्या है पूरा मामला ?
बुधवार की रात गोमती नगर के पांच सितारा होटल हयात रेजेसी में कारोबारी जोगिंदर सिंह खाना खाने के लिए पहुंचे थे. वहां का खाना खाते ही उनकी तबियत अचानक से खराब हो गयी. जोगिंदर का कहना है कि, होटल की तरफ से उन्हे खराब चटनी परोसी गयी थी. इसको लेकर उनका होटल कर्मियों से विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मामला बढने पर उन्होने पुलिस को बुला लिया. रात तकरीबन 11.45 पर एफएसडीए की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद टीम ने होटल के किचेन और रेस्टोरेंट में रखे खाने की जांच शुरू कर दी.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मौर्या, कमलेश कुमार शुक्ला, देवांश चतुर्वेदी और हेमंत कुमार ने खाद्य पदार्थों की स्थिति और सभी स्टोर रूम की भी जांच की थी. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि, मौके से चटनी, पनीर और दही के नमूने लिए गए हैं. नमूनों को राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है.
Also Read: एलन मस्क बने विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी, अडानी टॉप 10 से हुए बाहर…
एक्सपायर पाएं गए बेकरी उत्पाद
एफएसडीए ने जांच करते समय कई बेकरी उत्पादों को एक्सपायर पाया है. हालांकि, उनके उपयोग की अवधि पहले ही खत्म हो चुकी थी, लेकिन फिर भी होटल वालों ने उसे खाने के लिए रख रखा था. ऐसे में एफएसडीए की टीम ने सभी एक्सपायर खाद्य पदार्थें को मौके पर ही नष्ट कर दिए. होटल के किचेन में सफाई नहीं थी. इन सभी कमियों को देखते हुए सूचना दी गई है. नोटिस अवधि पूरी होने तक कमियों को सुधारना चाहिए, एफएसडीए की टीम इसके बाद किसी भी दिन अचानक जांच करेगी. यदि कमियां फिर से सामने आती हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.