लुलु माल विवाद: नमाज पढ़ने वाले चार युवकों की हुई गिरफ्तारी, अन्य पांच की तलाश जारी
बीते दिनों लखनऊ के लुलु मॉल में कुछ युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. जिसके बाद से ये शॉपिंग मॉल विवादों में है. वहीं, लुलु मॉल को लेकर बढ़ते विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ प्रशासन को प्रदर्शनकारियों पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद लुलु मॉल में नमाज पढ़ने और वीडियो वायरल करने वाले चार लोगों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Lucknow, UP | Four youth who offered prayers at Lulu Mall in Lucknow have been detained; further action is being taken: Rajesh Srivastava, ADCP South
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2022
पकड़े गए आरोपी लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ के रहने वाले हैं. अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी का रहने वाला मोहम्मद रेहान, इंदिरा नगर का अब्दुल कादिर, सीतापुर का मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान शामिल है.
रेहान, लोकमान और नोमान खुर्रम नगर के अबरार नगर में रहते हैं. लुकमान और नोमान सगे भाई हैं. जो कि सीतापुर के लहरपुर थानाक्षेत्र के मंगोलपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने कबूल किया कि 12 जुलाई को लुलु माल परिसर में बिना अनुमति के नमाज पढ़ी थी और उसका वीडियो भी बनाया था और सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इन चारों के साथ कुल 9 लोग नमाज पढ़ने गए थे. पुलिस पांच अन्य की तलाश कर रही है.
बता दें लुलु मॉल की सुरक्षा में पीएसी तैनात कर दी गई है और अराजकतत्वों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. आधा किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है जहां पर चेकिंग के बाद ही मॉल के भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है.