लखनऊ : भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर मंडराए संकट के बादल, ये है वजह!
भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कोरोना वायरस के चलते योगी आदित्यनाथ सरकार ने मैच के आयोजन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं लखनऊ के मंडलायुक्त और डीएम का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जांच और बचाव कार्य करने के लिए उनके पास तंत्र नहीं है।
यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और लखनऊ के कमिश्नर से 15 मार्च को राजधानी के इकाना स्टेडियम में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर बात की है जिसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि इस पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी से बात नहीं हो सकी है।
लखनऊ में कोरोना का पहला मामला आया सामने-
लखनऊ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया जिससे हड़कंप मच गया है। कनाडा से लखनऊ आई महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि केजीएमयू ने की है। बीते दिनों महिला डॉक्टर का जांच के लिए सैंपल लिया गया था। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
संक्रमित मरीज टोरंटो से मुंबई होते हुए आठ मार्च को अपनी ससुराल यहां गोमती नगर आयी थीं। बुधवार को कुछ लक्षण लगने पर उनको KGMU लाया गया। प्राथमिक जांच के दौरान लक्षण सामने नहीं आए थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर : हजारों मुर्गियों को जिंदा जमीन में गाड़ा, वीडियो वायरल