लखनऊ : 200 ATM में कैश की किल्लत, लोग हुए परेशान
लखनऊ में एटीएम में कैश की समस्या बढ़ गई है। एटीएम में कैश भरने वाले कर्मचारी हड़ताल पर है। शुक्रवार से शुरू हुई यह हड़ताल आज भी जारी है।
कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इस हड़ताल से शहर के एटीएम में कैश की किल्लत हो गई है।
वेतन बढ़ाने को लेकर हड़ताल-
एटीएम में कैश भरने वाले कर्मचारियों की मांग है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार 14 घंटे काम करवाने के बावजूद उन्हें महज 7000 रुपये वेतन दिया जाता है।
एक कर्मचारी के अनुसार आठ घंटे से ज्यादा काम करने पर प्रति घंटे साठ रुपये की हिसाब से भुगतान की मांग उठाई गई है। काफी समय से हो रही मांग की अनदेखी पर श्रम आयुक्त को भी ज्ञापन दिया जा चुका है।
इसके बावजूद ध्यान नहीं दिये जाने पर मजबूरन हड़ताल का फैसला लेना पड़ा।
शहर में करीब 650 एटीएम है। इनमें 200 एटीएम खाली होने पर लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: हथियार दिखा कर छीना ATM कार्ड, निकाले रुपये
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: प्रियंका गांधी की सभा मीडियाकर्मियों को पड़ी महंगी…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)