लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गरजेंगे सुखोई, मिराज
उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जिले में स्थित हवाईपट्टी पर 24 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना द्वारा किए जाने वाले फ्लाइंग अभ्यास के मद्देनजर 20 से 24 अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे पर स्थित अरौल इंटरचेंज (जनपद कानपुर) से लखनऊ के बीच यातायात का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। उप्र एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अनुसार, 20 से 24 अक्टूबर की अवधि में आगरा से लखनऊ की ओर आने वाले वाहन अरौल (जनपद कानपुर) में एक्सप्रेस-वे से उतरने के बाद 6 किलोमीटर कानपुर की ओर चलकर, बाईं ओर बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग पर मुड़ेंगे व इस मार्ग से बांगरमऊ पहुंचेंगे तथा बांगरमऊ से मियागंज, हसनगंज व मोहान होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ से आगरा जाने वाले वाहन भी इसी परिवर्तित मार्ग का अनुसरण करेंगे।
एक्सप्रेस-वे पर अपना दमखम दिखाएंगे लड़ाकू विमान
यह भी अवगत कराया गया है कि अरौल इंटरचेंज से बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग मोड़ तक की दूरी 6 किलोमीटर, बिल्लौर-बांगरमऊ मार्ग होते हुए बांगरमऊ तक की दूरी 23 किलोमीटर तथा बांगरमऊ से मियागंज-हसनगंज-मोहान होते हुए लखनऊ तक की दूरी 68 किलोमीटर है। आपको बता दें कि एक बार फिर से एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज अपना दमखम दिखाएंगे।
Also Read : प्रधानमंत्री ने किए केदारनाथ के दर्शन
अखिलेश सरकार में भी हो चुका है रनवे पर ट्रायल
इससे पहले पूर्ववर्ती सरकार अखिलेश यादव के समय में भी वायुसेना के इन लड़ाकू विमानों को ट्रायल के लिए हाइवे पर उतारा जा चुका है। भारतीय वायुसेना के जवान रनवे पर अपना करतब दिखाएंगे और लड़ाकू विमान अपनी हुंकार भरेंगे। बता दें कि 20 तारीख यानी की आज से इस मार्ग को आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा। और आने वाले 24 अक्टूबर तक ये मार्ग बंद रहेगा।