IAS टॉपर सौम्या पांडेय को मिला यूपी कैडर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक बड़ी खबर 2017 बैच के यूपी में 17 आईएएस टॉपर सौम्या पांडेय को यूपी कैडर मिला 17 में 16 आईएएस आउट साइडर हैं। इस बार सिविल सेवा परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन करने वाली सौम्या पांडेय का गुरुवार को उनके पुराने स्कूल में सम्मान किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रतनलाल हांगलू ने सौम्या ने सम्मानित किया। इलाहाबाद की सौम्या पांडेय ने इस बार आईएएस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर चौथी रैंक हासिल की है। सौम्या ने चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल से ही इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है।
Also Read: सेंसेक्स में हुई बढ़ोतरी 301 से चढ़कर 33250 के स्तर पर
इनसाइडर कैटेगरी में केवल सौम्या
इनसाइडर कैटेगरी में केवल सौम्या पांडेय 2017 बैच के IAS अफसरों का कैडर एलॉट सौम्या के अलावा यूपी कैडर में कोई इनसाइडर नहीं रहा। सौम्या की सफलता से स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। इसी उपलक्ष्य में गुरुवार को स्कूल की ओर से सौम्या का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
Also Read: मनसुख के सवाल पर मनमोहन ने बिना जवाब दिए जोड़े हाथ
मुख्य अतिथि डॉ रतनलाल हांगलू ने कहा
इस मौके पर मुख्य अतिथि इविवि के कुलपति डॉ रतनलाल हांगलू ने कहा कि सौम्या की सफलता ने सिर्फ स्कूल ही नहीं पूरे संगमनगरी का मान बढ़ाया है। इस मौके पर सौम्या के साथ ही इस बार सीबीएसई परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।